सेना प्रशिक्षण कमान का आज 33वां स्‍थापना दिवस है

सेना प्रशिक्षण कमान का आज 33वां स्‍थापना दिवस है

सेना प्रशिक्षण कमान का आज 33वां स्‍थापना दिवस है। इस अवसर पर जनरल ऑफिसर कामांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेट जनरल एस. एस. महाल ने कमान से जुड़े सभी कर्मियों और उनके परिवारजनों को बधाई दी है। सेना प्रशिक्षण कमान की स्‍थापना एक अक्‍टूबर, 1991 को मध्‍यप्रदेश के महू में की गई थी। वर्तमान में यह संस्‍थान शिमला में स्थित है। इस केंद्र में युद्ध और शांतिकाल-दोनों से जुड़े प्रशिक्षण दिये जाते हैं। इनमें अग्निवीर के लिए प्रशिक्षण भी शामिल है।

लेफ्टिनेंट जनरल महाल ने बताया कि प्रशिक्षण में रूस-युक्रेन युद्ध के अनुभवों को भी शामिल किया जा रहा है।

जनरल महाल ने बताया कि प्रशिक्षण में महिला सशक्तिकरण के उपाय भी किए जा रहे हैं और अब लड़कियों को प्रतिष्ठित राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज- आर आई एम सी तथा एन डी ए में शामिल किया जा रहा है।

सेना प्रशिक्षण कमान के देशभर में कुल 34 प्रशिक्षण केंद्र हैं।

Related posts

Leave a Comment