सुप्रीम कोर्ट आज एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया की याचिका पर सुनवाई करेगा

सुप्रीम कोर्ट आज एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया की याचिका पर सुनवाई करेगा

आज के समाचारपत्रों में जी-20 शिखर सम्‍मेलन से संबंधित खबरें छाई हुई हैं। देशबंधु की हेडलाइन है-शांति संदेश के साथ जी-20 सम्‍मेलन का समापन। दैनिक जागरण ने जयघोष शीर्षक से लिखा है- जी-20 के नेताओं ने भारत की अध्‍यक्षता और प्रधानमंत्री मोदी की खुलकर की प्रशंसा। जनसत्‍ता ने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी का बयान दिया है-सुरक्षा परिषद सहित वैश्विक निकायों में सुधार हो। पत्र ने जी-20 समूह की अध्‍यक्षता ब्राजील को सौंपे जाने की खबर सचित्र दी है।

हरिभूमि ने लिखा है-दुनिया को भारत से मिली नई रोशनी। पंजाब केसरी ने जी-20 शिखर सम्‍मेलन के दौरान भारत-पश्चिम एशिया कॉरीडोर बनाए जाने की घोषणा को पहले पन्‍ने पर दिया है। राजस्‍थान पत्रिका और राष्‍ट्रीय सहारा ने राजघाट पर महात्‍मा गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए विश्‍व नेताओं का रंगीन चित्र सबसे ऊपर दिया है। राष्‍ट्रीय सहारा लिखता है- भारत ने नवम्‍बर में डिजिटल शिखर सम्‍मेलन आयोजित करने का दिया प्रस्‍ताव। पत्र ने इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी का बयान दिया है-मोस्‍ट लव्‍ड लीडर मोदी।

जनसत्‍ता ने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से मुलाकात को भी प्रमुखता दी है, जिसमें श्री मोदी ने कनाडा में खालिस्‍तानी चरमपंथियों की भारत विरोधी गतिविधियों को लेकर भारत की चिन्‍ता से ट्रूडो को अवगत कराया है।

Related posts

Leave a Comment