सीरिया के तटीय क्षेत्रों में जारी संघर्ष में मरने वालों की संख्या एक हजार से अधिक हो गई है, जिसमें सात सौ 45 नागरिक हैं। जाबलेह में बृहस्पतिवार को शुरू हुई हिंसा भूमध्य सागर तट तक पहुंच गई है। सीरियाई मानवाधिकार संस्था ने बताया है कि मृतकों में 125 सरकारी सुरक्षाकर्मी और 148 असद समर्थक आतंकवादी थे।
सीरिया के तटीय क्षेत्रों में जारी संघर्ष में मरने वालों की संख्या एक हजार से अधिक हो गई
