विश्‍व में रूस ही एकमात्र देश है, जो कोविड वैक्‍सीन की तकनीक हस्‍तांतरित करने और विदेशों में इसके उत्‍पादन को बढाने के लिए तैयार: राष्‍ट्रपति ब्‍लादिमीर पुतिन

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने कहा है कि रूस कोविड-19 टीके की तकनीक हस्तांतरित करने और विदेशों में उत्पादन बढ़ाने के लिए तैयार है। इससे पहले भारत में सरकारी अधिकारियों ने कहा था कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इण्डिया को औषधि नियंत्रक से स्पूतनिक-वी कोविड टीके के उत्पादन की प्रारंभिक अनुमति मिल रही है। अप्रैल 2021 से भारतीय दवा कंपनी डॉक्टर रेड्डीज लैब्रोट्रीज को स्पूतनिक-वी की आपात स्थिति में इस्तेमाल करने की अनुमति मिली थी। इसके अलावा पेनेशिया बायोटेक ने भी रूस के सोवरेन वैल्थ फंड के सहयोग से भारत में स्पूतनिक-वी का उत्पादन शुरू कर दिया है।

Related posts

Leave a Comment