राष्‍ट्रीय खेलों में गुजरात के सुनील जोलिया जिनाभाई ने 3000 मीटर स्टीपलचेज़ में नया रिकॉर्ड बनाया

राष्‍ट्रीय खेलों में गुजरात के सुनील जोलिया जिनाभाई ने 3000 मीटर स्टीपलचेज़ में नया रिकॉर्ड बनाया

गोवा में 37वें राष्‍ट्रीय खेलों में आज गुजरात के सुनील जोलिया जिना भाई ने तीन हजार मीटर स्‍टीपल चेज में राष्‍ट्रीय रिकार्ड के साथ स्‍वर्ण पदक जीता। उन्‍होंने यह दूरी आठ मिनट 37 दशलमव एक पांच सेकेण्‍ड में पूरी की। महिलाओं की शॉट गन स्‍कीट में हरियाणा की संजना सूद ने स्‍वर्ण पदक जीते। महाराष्‍ट्र का इन खेलों में शानदार प्रदर्शन जारी है।

Related posts

Leave a Comment