राजस्‍थान के कई हिस्‍से भीषण गर्मी की चपेट में; श्रीगंगानगर में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार

राजस्‍थान के अधिकांश हिस्‍सों में तेज गर्मी पड रही है। श्री गंगा नगर में कल अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पिछले दो तीन दिन में राज्‍य के ज्‍यादातर जिलों में दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर दर्ज किया जा रहा है। राज्‍य के उत्‍तरी पश्चिमी जिलों चुरू, हृनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, भरतपुर, धौलपुर, करौली और सीकर में लू के हालात हैं, जिससे जनजीवन पर असर पड़ा है। कई जिलों में रात का तापमान भी सामान्‍य से 3 से 4 डिग्री सेल्सियस ज्‍यादा दर्ज किया जा रहा है। मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले दो-तीन दिन प्रदेश में तेज गर्मी का असर रहेगा। 12 जून से लोगों को गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं।

Related posts

Leave a Comment