रक्षामंत्री राजनाथ सिंह मलेशिया की तीन दिन की यात्रा पर क्वालालाम्पुर पंहुचे

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह मलेशिया की तीन दिन की यात्रा पर क्वालालाम्पुर पंहुचे

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह मलेशिया की तीन दिन की यात्रा पर आज क्वालालाम्पुर पंहुच गए। राजनाथ सिंह की यात्रा द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को और मजबूत करने तथा रणनीतिक भागीदारी बढ़ाने पर केन्द्रित है। वह मलेशिया के रक्षामंत्री दातो सेरी मोहमद हसन से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। दोनों मंत्री दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग की समीक्षा करेंगे और भागीदारी मजबूत करने की नई संभावनाओं पर विचार-विमर्श करेंगे। दोनों पक्ष साझा हितों के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान करेंगे। राजनाथ सिंह मलेशिया के प्रधानमंत्री दातो सेरी अनवर बिन इब्राहिम से भी मुलाकात करेंगे। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि भारत और मलेशिया के पूरे क्षेत्र में शांति और समृद्धि के साझा हित हैं। दोनों देशों के बीच रक्षा और सुरक्षा समेत अनेक रणनीतिक क्षेत्रों में बहुआयामी और सुदृढ़ रिश्ते हैं।

Raksha Mantri Shri @rajnathsingh reached Kuala Lumpur on a three day official visit to Malaysia. @hcikl pic.twitter.com/B40DCdUrrk

— रक्षा मंत्री कार्यालय/ RMO India (@DefenceMinIndia) July 9, 2023

Related posts

Leave a Comment