यमन में चल रहे युद्ध को समाप्‍त करने के लिए हाउदी विद्रोहियों का प्रतिनिधिमंडल सऊदी अरब से बातचीत के लिए रवाना हुआ

यमन में चल रहे युद्ध को समाप्‍त करने के लिए हाउदी विद्रोहियों का प्रतिनिधिमंडल सऊदी अरब से बातचीत के लिए रवाना हुआ

यमन के हाउदी विद्रोहियों का प्रतिनिधिमंडल एक वर्ष से चल रहे युद्ध को समाप्‍त करने के लिए सऊदी अरब से बातचीत के लिए रवाना हो गया है। अधिकारियों के अनुसार, यह स्‍पष्‍ट नहीं है कि सऊदी अरब और ईरान समर्थित हाउदी व्रिदेाहियों के बीच किन शर्तों पर बातचीत हो रही है। हाउदी व्रिदोहियों ने सितम्बर 2014 से यमन की राजधानी सना पर कब्‍जा कर‍ लिया है। क्षेत्रीय प्रतिद्वंद्वी सऊदी अरब और ईरान के बीच इस वर्ष के शुरू में चीन की मध्‍यस्‍थता में हाउदी विद्रोहियों की यह यात्रा हो रही है। सऊदी के क्राउन प्रिंस मोहम्‍मद बिन सलमान की सोमवार को हुई ओमान की यात्रा के बाद बातचीत का यह ताजा प्रयास शुरू हुआ है। ईरान और हाउदी व्रिदेाहियों के बीच ओमान, मध्‍यस्‍थ वार्ताकार की भूमिका निभा रहा है।

Related posts

Leave a Comment