मौसम विभाग ने ओडिसा, पूर्वी मध्‍य प्रदेश, विदर्भ, तेलंगाना और छत्‍तीसगढ में कल से वर्षा का पूर्वानुमान व्‍यक्‍त किया

मौसम विभाग ने ओडिसा, पूर्वी मध्‍य प्रदेश, विदर्भ, तेलंगाना और छत्‍तीसगढ में कल से वर्षा का पूर्वानुमान व्‍यक्‍त किया

मौसम विभाग ने कल से ओडिसा, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में वर्षा का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। अंडमान निकाबोर द्वीपसमूह, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्रों में भी तेज वर्षा होने की आशंका है।

मौसम विभाग के वरिष्‍ठ वैज्ञानिक आर.के. जेनामनि ने बताया है कि केरल और महाराष्ट्र में भी आज तेज वर्षा का अनुमान है।

अगले 24 आवर्स के लिए हेवी टू वेरी हेवी रेनफाल पूर्व उत्‍तर प्रदेश में हो सकता है। कल रेड अलर्ट था आज जो है येल्‍लो अलर्ट है, क्‍योंकि बारिश काफी कम हुआ है। बाकी राज्‍यों का बात करें तो एक जो लो प्रेशर एरिया फॉर्म हो सकता है नेक्‍स्‍ट 48 आवर्स में हमारा जो आन्‍ध्रा, उडीसा कोस्‍ट में तो इसके प्रभाव में आन्‍ध्रा, उडीसा में हेवी टू वेरी हेवी रेनफाल आज रात या कल रात को शुरु हो सकता है। और दिल्‍ली और इसके आस-पास इलाका जो है थोडा क्‍लाउड रहेगा और रेन का चांस कम है।

Related posts

Leave a Comment