मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक दक्षिण भारत में तेज वर्षा का अनुमान व्‍यक्‍त किया

मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक दक्षिण भारत में तेज वर्षा का अनुमान व्‍यक्‍त किया

मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक दक्षिण भारत में तेज वर्षा का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। दक्षिण पश्चिम मॉनसून अरब सागर के कुछ और हिस्‍सों, गुजरात, महाराष्‍ट्र, मध्‍यप्रदेश, छत्‍तीसगढ, ओडिसा और झारखंड की ओर बढ चुका है। मौसम वैज्ञानिक आर. के. जेनामणि ने बताया कि अगले कुछ दिनों में मॉनसून के और आगे बढने की संभावना है।

मॉनसून का प्रोग्रेस की अगर बात करें मेनली गुजरात में हेवी रेनफाल रिपोर्ट हो रहा है। और उसी के साथ-साथ मध्‍य प्रदेश में हो रहा है। मेनली हमारा विरावल से होते हुए विदिशा, और आगे जो है बंगाल में होते हुए बिहार कवर हो रहा है। तो अगले दो-तीन दिन में और काफी पश्चिम की दिशा में जाएगा। जिसे मध्‍य प्रदेश का पूरा पार्ट कवर होगा। गुजरात भी कवर होगा। और पूर्व उत्‍तर प्रदेश, उत्‍तराखंड तक आ जाएगा।

इस बीच, आज और कल पश्चिम उत्‍तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ और दिल्‍ली के कुछ स्‍थानों पर भीषण गर्मी की स्थिति बने रहने की संभावना है। इसके बाद, स्थिति में सुधार होगा।

Related posts

Leave a Comment