मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान और मध्य प्रदेश में मूसलाधार बारिश की चेतावनी दी

मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान और मध्य प्रदेश में मूसलाधार बारिश की चेतावनी दी

मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्‍ली, मध्‍य प्रदेश और राजस्‍थान में तेज बारिश का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। मध्‍य भारत में बने दबाव के कारण तेज बारिश होने की संभावना है।

उत्तराखंड के सात जिलों में तेज बारिश का रेड अलर्ट और राज्‍य के शेष हिस्‍सों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पौडी, देहरादून, बागेश्‍वर, चंपावत, नैनीताल, उधमसिंह नगर और हरिद्वार जिलों में तेज बारिश होने के आसार हैं। आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी संबंधित एजेंसियों को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने और आवश्‍यक प्रबंध करने के निर्देश दिये हैं।

मौसम विभाग द्वारा जारी किये गये अलर्ट के कारण उत्तर प्रदेश विशेषकर पश्चिमी और तराई क्षेत्रों में अधिकारी हाई अलर्ट पर हैं। अगले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश के कई हिस्‍सों में तेज बारिश का रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। राष्‍ट्रीय और राज्‍य आपदा मोचन बल भी हाई अलर्ट पर है।

मौसम विभाग ने आज राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्ली में तेज बारिश होने का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। दिल्‍ली और इसके आसपास के क्षेत्रों में कल रात से हल्‍की से मध्‍यम वर्षा हो रही है। मौसम विभाग का कहना है कि बारिश के कारण सडकों और निचले क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बन गई है और अंडरपास बंद हो गये हैं।

मध्‍य प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश हो रही है। लगातार बारिश के कारण बांध भर चु‍के हैं और नदियां उफान पर हैं। बहुत से क्षेत्रों में बाढ जैसी स्थिति बनी हुई है। सरकार विभिन्‍न एजेंसियों के माध्‍यम से राहत और बचाव अभियान चला रही है।

मौसम विभाग ने आज पश्चिमी और पूर्वी राजस्‍थान में तेज बारिश का अनुमान व्‍यक्‍त किया है।

Related posts

Leave a Comment