महाराष्‍ट्र सरकार ने ग्रामीण इलाकों में 118 नए स्वास्थ्य देखभाल केन्‍द्रों के लिए नए पद सृजित करने और भरने का फैसला किया

महाराष्‍ट्र के स्‍वास्‍थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा है कि सरकार ने राज्य के ग्रामीण इलाकों में 118 नए स्वास्थ्य देखभाल केन्‍द्रों के लिए नए पद सृजित करने और भरने का फैसला किया है। इन नए स्वास्थ्य केन्‍द्रों में दो हजार दो सौ बाईस पद उपलब्ध होंगे और इन केन्‍द्रों के माध्यम से ग्रामीण लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी।

महाराष्ट्र में नये उपकेंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, ग्रामीण अस्पताल, उपजिला अस्पताल, जिला अस्पताल और ट्रॉमा केयर इकाई में ग्यारासौ चौरासी कुशल कर्मि‍यों के पद तथा 226 अकुशल कर्मि‍यों के पद भरे जायेंगे। यह पद उन स्वास्‍थ्‍य केंद्रों में भरे जायेंगे, जिनका निर्माण पूरा हुआ है या निर्माण का काम 75 फीसदी से ज्यादा पूरा हो चुका है। राजेश टोपे ने कहा कि इन पदों के लिये आकृति‍बंध निश्चित किया गया है और इस बारे में शासन आदेश जारी किया गया है। राज्य के विभिन्न जिलों के ग्रामीण क्षेत्र में 47 नये उपकेंद्र होंगे और पालघर जिले में नये जिला अस्पताल में 355 पदों पर भर्ती की जायेगी। उसी तरह 37 नये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और छह नये ग्रामीण अस्पतालों का निर्माण किया गया है। महिलाओं के लिये चार नये अस्पतालों में भी भर्ती की जायेगी। राजेश टोपे ने विश्वास जताया है कि यह नये पद जल्द से जल्द भरे जायेंगे और इन नये चिकित्सा केंद्रों के कारण राज्य की ग्रामीण जनता को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैय्या होगी।

Related posts

Leave a Comment