मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार आज शाम थम गया। अब केवल घर घर संपर्क के जरिये ही मतदाताओं तक अपनी बात पहुंचाई जा सकेगी। निर्वाचन आयोग कल मतदान दलों को रवाना करेगा ताकि वे मतदान के दिन सभी व्यवस्थाओं का समुचित प्रबंधन कर सकें। मध्य प्रदेश में सभी 230 सीटों पर 17 नवम्बर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे। नक्सल ग्रस्त कुछ विधानसभा क्षेत्रों में मतदान 3 बजे तक होगा।
मतदान तक जनसभा, नुक्कड़ सभा, जुलूस और लाउड स्पीकर से प्रचार-प्रसार पर भी पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा। निर्वाचन आयोग द्वारा उम्मीदवारों और राजनैतिक दलों को पूर्व में जारी की गईं वाहनों की अनुमतियाँ भी तत्काल प्रभाव से निरस्त हो गयी है।