भारत सरकार ने AAC और JKIM नामक दो आतंकवादी-गुटों पर लगाया प्रतिबंध

भारत सरकार ने AAC और JKIM नामक दो आतंकवादी-गुटों पर लगाया प्रतिबंध

भारत सरकार ने आज दो आतंकवादी गुटों आवामी एक्‍शन कमेटी-एएसी और जम्‍मू कश्‍मीर इत्‍यहादुल मुस्लिमीन-जेकेआईएम पर प्रतिबंध लगा दिया है। गृहमंत्रालय ने अवैध गतिविधि निरोधक अधिनियम के अन्‍तर्गत इन्हें अवैध संगठन घोषित कर दिया है।

गृह मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचानाओं में कहा गया है कि एएसी और जेकेआईएम अवैध गतिविधियों में लगे हुए हैं जो देश की अखंडता और स्‍वयतता के लिए हानिकारक हैं।

अधिसूचना में कहा गया है कि इन गुटों के सदस्‍य आतंकवादी गतिविधियों और भारत के खिलाफ दुष्‍प्रचार का सर्मथन करते हैं, जिससे जम्‍मू कश्‍मीर में अलगाववाद को बढावा मिलता है।

Related posts

Leave a Comment