बिहार में डेल्टा प्लस वैरियंट का कोई संक्रमण नहीं मिला है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने बताया कि संदिग्ध संक्रमित व्यक्ति का सैम्पल भुवनेश्वर जांच के लिए भेजा गया था जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई। उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में इस नए वैरियंट को लेकर सतर्कता बरती जा रही है।
इस बीच मोतीहारी नगर पालिका परिषद क्षेत्र में आने वाले 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को कोविड रोधी टीके की पहली डोज़ लगा दी गयी है। राज्य में इस लक्ष्य को हासिल करने वाली यह पहली नगर पालिका परिषद बन गयी है।