नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस और संयुक्त अरब अमीरात की अपनी यात्रा के समापन के बाद दिल्ली के पालम हवाई अड्डे पर पहुंचे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के बीच प्रतिनिधि मंडल स्तर की वार्ता और बैठक हुई। इस दौरान व्यापार और निवेश, फिनटेक, ऊर्जा, पर्यावरणीय कार्यवाही, उच्च शिक्षा तथा लोगों के बीच सम्पर्क सहित व्यापक द्विपक्षीय सहयोग के क्षेत्रों पर विचार-विमर्श किया गया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने समझौते को दोनो देशों के बीच आर्थिक और शिक्षा क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने अबूधाबी में भव्य स्वागत के लिए धन्यवाद दिया। संयुक्त अरब अमीरात में होने वाली कॉप-28 शिखर सम्मेलन में राष्ट्रपति नहयान द्वारा प्रधानमंत्री को निमंत्रण देने के लिए उन्होंने आभार प्रकट किया। प्रधानमंत्री मोदी ने सम्मेलन में अपनी उपस्थिति की पुष्टि की। प्रधानमंत्री फ्रांस और संयुक्त अरब अमीरात की सफल यात्रा के बाद स्वदेश रवाना हो गए है।