प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज तेलंगाना के हनमकोंडा में छह हजार करोड़ रुपये से अधिक की कई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इस अवसर पर उन्होंने आर्ट्स कॉलेज मैदान में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित भी किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार बुनियादी ढांचे के विकास और बढ़ी हुई संपर्क सुविधा को महत्व देती है, क्योंकि इसका आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने में बहुत बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा कि पिछले नौ वर्षों के दौरान बुनियादी ढांचे के विकास में तेजी आई है और अनेक परियोजनाएं तेलंगाना के लिए शुरू की गई हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार देश के सभी राज्यों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
प्रधानमंत्री मोदी ने नागपुर-विजयवाड़ा कॉरिडोर के 108 किलोमीटर लंबे मंचेरियल-वारंगल खंड के निर्माण कार्य की शुरुआत की, जिससे दोनों राष्ट्रीय राजमार्गों पर लगभग 34 किलोमीटर की दूरी कम हो जाएगी। उन्होंने 68 किलोमीटर लंबे करीमनगर-वारंगल खंड को मौजूदा दो-लेन से चार-लेन में रूपांतरित करने की आधारशिला भी रखी। इससे हैदराबाद-वारंगल औद्योगिक गलियारे, काकातीय मेगा टेक्सटाइल पार्क और वारंगल में विशेष आर्थिक क्षेत्र से संपर्क सुविधा को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। भारत के किसी प्रधानमंत्री ने लगभग 30 वर्षों के बाद हनमकोंडा का दौरा किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की यह यात्रा महत्वपूर्ण है क्योंकि तेलंगाना राज्य में अगले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।