प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने भाजपा के 45वें स्‍थापना दिवस पर पार्टी के लोगों को शुभकामनाएं दीं

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने भाजपा के 45वें स्‍थापना दिवस पर पार्टी के लोगों को शुभकामनाएं दीं

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी, एक और वरिष्ठ नेता एवं गृह मंत्री अमित शाह तथा भारतीय जनता पार्टी के अध्‍यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने भाजपा के 45वें स्‍थापना दिवस पर पार्टी के लोगों को शुभकामनाएं दी हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पोस्‍ट में पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी है और वर्षों से पार्टी के निर्माण में उनकी कड़ी मेहनत, संघर्ष और बलिदान के प्रति आभार व्‍यक्‍त किया है।

उन्‍होंने कहा कि पार्टी को एनडीए का अभिन्‍न हिस्‍सा बनने पर गर्व है और वह अपने सहयोगी दलों की भागीदारी को महत्‍व देती है।

इस बीच, अमित शाह ने भाजपा को विश्‍व का सबसे बड़ा राजनीतिक दल बनाने पर पार्टी कार्यकर्ताओं को धन्‍यवाद दिया। जगत प्रकाश नड्डा ने भी पार्टी के राष्‍ट्रव्‍यापी विस्‍तार करने के लिए वरिष्‍ठ नेताओं को भी सम्‍मान दिया।

Related posts

Leave a Comment