पूर्व केन्‍द्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता जिति‍न प्रसाद ने नई दिल्‍ली में भारतीय जनता पार्टी की सदस्‍यता ग्रहण की

कांग्रेस नेता और पूर्व केन्‍द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। 47 वर्षीय जितिन प्रसाद ने नई दिल्‍ली में भाजपा मुख्‍यालय में केन्‍द्रीय मंत्री पीयूष गोयल की मौजूदगी में पार्टी की सदस्‍यता ग्रहण की।

जितिन प्रसाद ने कहा कि उन्‍हें प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्‍व में पूरा भरोसा है और भारतीय जनता पार्टी ही एक मात्र ऐसा दल है जिसका संगठनात्‍मक आधार है। भाजपा में शामिल होने से पहले जितिन प्रसाद ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की।

जितिन प्रसाद उन 23 कांग्रेस नेताओं के दल में शामिल थे जिन्‍होंने पिछले वर्ष पार्टी में सुधारों तथा सामूहिक फैसलों के साथ ही स्‍पष्‍ट नेतृत्‍व की मांग को लेकर कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी को पत्र लिखा था।

Related posts

Leave a Comment