पश्चिम बंगाल सरकार ने इस वर्ष 10वीं और 12वीं कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द की

पश्चिम बंगाल सरकार ने कोरोना महामारी को देखते हुए इस वर्ष 10वीं और 12वीं कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य सचिवालय में इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि राज्‍य सरकार ने कल आम लोगों, विद्यार्थियों, अभिभावकों और विशेषज्ञों से सुझाव मांगे थे। राज्‍य सरकार को 34 हजार से अधिक ईमेल प्राप्त हुए हैं और 80 प्रतिशत से अधिक ने इस वर्ष परीक्षा आयोजित नहीं करने की सलाह दी है। इससे पूर्व गठित विशेषज्ञ समिति को एक सप्ताह में मूल्यांकन की प्रक्रिया पर अपनी रिपोर्ट देने को कहा गया था।

Related posts

Leave a Comment