दिल्ली विश्वविद्यालय ने आज अपने नये शैक्षणिक सत्र- 2023-2024 के लिए स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले की अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना के अनुसार, कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (यूजी) के दूसरे चरण के तहत सी एस ए एस पोर्टल पर अभी तक रजिस्ट्रेशन न करवाने वाले अभ्यर्थियों को भी पंजीकरण का मौका मिलेगा। इसके लिए विश्वविद्यालय ने 24 जुलाई तक दोनों चरणों को खुला रखने का निर्णय लिया है।
विश्वविद्यालय ने बताया है कि जिन उम्मीदवारों ने स्नातक में दाखिले के लिए पहले चरण को पूरा कर लिया है, उन्हें दूसरे चरण के अंतर्गत अपने पसंदीदा पाठ्यक्रमों और महाविद्यालय चुनने के लिए www[dot]ugadmission[dot]uod[dot]ac[dot]in) पर लॉग इन करना होगा। इसके अलावा, किसी कारणवश अभी तक सीएसएएस पोर्टल पर पंजीकरण नहीं कर पाने वाले उम्मीदावार भी इस पोर्टल पर अपना पंजीकरण कर सकेंगे। दोनों चरणों के लिए उम्मीदवार 24 जुलाई को शाम चार बजकर 59 मिनट तक पंजीकरण कर सकते हैं।