दिल्ली में लगातार हो रही बारिश के कारण कल सभी स्कूल बंद रहेंगे

दिल्ली में लगातार हो रही बारिश के कारण कल सभी स्कूल बंद रहेंगे

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार हो रही भारी बारिश को देखते हुए कल सभी स्कूलों को एक दिन के लिए बंद रखने की घोषणा की गई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज एक ट्वीट संदेश में बताया कि पिछले दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश और मौसम विभाग की चेतावनियों को ध्यान में रखते हुए सोमवार को दिल्ली के सभी स्कूलों को एक दिन के लिए बंद किया जा रहा है। उन्होंने आगे बताया कि कल दोबारा मौसम के हालात देखने के बाद स्कूलों को खोलने या बंद रखने का निर्णय लिया जायेगा।

वहीं, शिक्षा मंत्री आतिशी ने स्कूली छात्रों की सुरक्षा के मद्देनजर शिक्षा निदेशालय को अपने सभी स्कूलों का भौतिक निरीक्षण करने का निर्देश दिया है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि दिल्ली में लगातार बारिश से अप्रत्याशित स्थिति उत्पन्न हुई है। ऐसे में स्कूली छात्रों की सुरक्षा को लेकर सरकार के सभी स्कूलों का निरीक्षण करवाया जा रहा है।

Related posts

Leave a Comment