छत्‍तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 70 निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव प्रचार समाप्‍त, शुक्रवार को मतदान

छत्‍तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 70 निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव प्रचार समाप्‍त, शुक्रवार को मतदान

छत्‍तीसगढ़ में विधान सभा चुनाव के दूसरे चरण में 70 निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव प्रचार आज शाम समाप्‍त हो गया। अब उम्‍मीदवार घर-घर जाकर मतदाताओं को अपने पक्ष में करने का प्रयास करेंगे। इन सीटों के लिए 17 नवम्‍बर को वोट डाले जाएंगे।

इस चरण में कुल 958 उम्‍मीदवार चुनाव मैदान में हैं। एक करोड़ 63 लाख 14 हजार चार सौ 89 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इस बीच, वरिष्‍ठ भाजपा नेता अमित शाह और अनुराग सिंह ठाकुर तथा भाजपा अध्‍यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने राज्‍य के विभिन्‍न स्‍थानों में चुनावी रैलियों को संबोधित किया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बलौदा बाजार और बेमेतारा में चुनावी सभाएं कीं।

Related posts

Leave a Comment