चीन में 6.2 तीव्रता के भूकंप में कम से कम 110 लोगों की मृत्‍यु

चीन में 6.2 तीव्रता के भूकंप में कम से कम 110 लोगों की मृत्‍यु

चीन में 6.2 तीव्रता के भूकम्‍प में कम से कम 110 लोगों की मृत्‍यु हो गई है। इस भूकम्‍प ने उत्‍तर-पश्चिम गासू और किंघाई प्रान्‍तों को प्रभावित किया। शिन्हुआ न्‍यूज एजेंसी ने बताया कि कल शाम आए इस भूकम्‍प में गासू और किंघाई प्रान्‍त के आसपास के क्षेत्रों में 86 लोगों की मृत्‍यु हो गई।

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि तीव्र भूकम्‍प के बाद इस प्रान्‍त में 200 से अधिक लोग घायल हो गये हैं। सिन्हुआ के अनुसार किंघाई प्रान्‍त के पड़ोस में हाई डोंग शहर में नौ लोगों की मृत्‍यु हुई है और 124 लोग घायल हो गये हैं।

Related posts

Leave a Comment