केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भुबनेश्वर में आज पुलिस महानिदेशकों और महानिरीक्षकों के अखिल भारतीय सम्मेलन का उद्घाटन किया। तीन दिवसीय सम्मेलन में आंतरिक सुरक्षा, साइबर अपराध, माओवादी खतरे, कृत्रिम मेधा और ड्रोन हमले जैसी उभरती चुनौतियों पर विमर्श होगा। आतंकवाद से निपटने पर भी चर्चा होगी। हमारे संवाददाता ने बताया है कि इस दौरान विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक भी प्रदान किए जाएंगे।
आज से शुरू हो रहे अखिल भारतीय पुलिस महानिदेशकों और महानिरीक्षकों की सम्मेलन में भाग लेने के लिए सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस महानिदेशक और सीआरपीएफ एनएससी खुफिया ब्यूरो और एसपीजी के प्रमुख भुवनेश्वर के लोक सेवा भवन पहुंचे हैं।
सम्मेलन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और गृह मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद है। प्रधानमंत्री मोदी कल और परसों सम्मेलन में भाग लेने के लिए आज शाम भुवनेश्वर पहुंचेंगे सुरक्षा व्यवस्था के तहत पुलिस ने भुवनेश्वर में कम से कम पांच स्थानों को नोफ्लाइंग जोन घोषित किया है।