गृह मंत्रालय ने नौ मैतेई चरमपंथी संगठनों को पांच वर्ष के लिए गैर कानूनी घोषित किया

गृह मंत्रालय ने नौ मैतेई चरमपंथी संगठनों को पांच वर्ष के लिए गैर कानूनी घोषित किया

गृह मंत्रालय ने नौ मैतेई चरमपंथी संगठनों को पांच वर्ष के लिए गैर कानूनी घोषित किया है। इनमें से अधिकतर संगठन मणिपुर में सक्रिय हैं। इन संगठनों में पीपुल्‍स लिब्रेशन आर्मी और उसकी राजनीतिक शाखा द रिवोल्‍यूशनरी पीपुल्‍स फ्रंट, युनाईटेड नेशनल लिब्रेशन फ्रंट और इसकी सशस्‍त्र शाखा मणिपुर पीपुल्‍स आर्मी, पीपुल्‍स रिवोल्‍यूनरी पार्टी ऑफ कांगलीपैक और इसकी सशस्‍त्र शाखा, कांगलीपैक कम्‍युनिस्‍ट पार्टी और इसकी सशस्‍त्र शाखा, कांगली यवोल कन्‍ना लुप, द कॉर्डिनेशन कमेटी- कॉरकॉम और एलायंस फॉर सोशलिस्‍ट युनिटी कांगली पैक शामिल हैं। गृह मंत्रालय ने कहा है कि ये सभी मैतेई चरमपंथी संगठन भारत की सम्‍प्रभुता और एकता के खिलाफ गतिविधियों में शामिल रहे हैं।

Related posts

Leave a Comment