गुजरात सरकार ने कोविड 19 महामारी के दुष्प्रभाव को देखते हुए राज्य में सिनेमाघरों, मल्टीप्लेक्सिस और जिम को पिछले वित्तवर्ष के लिए सम्पत्ति कर से छूट प्रदान की है। यह फैसला कल शाम गांधीनगर में मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की अध्यक्षता में हुई कोर समिति की बैठक में किया गया।
इस बीच गुजरात में कल कोविड संक्रमण के 695 नये मरीज सामने आये। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार गुजरात में कल दो हजार 122 मरीजों के ठीक होने के साथ उन्हें विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी गई। राज्य में अब तक 7 लाख 93 हजार 28 मरीज कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। इसके साथ ही राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 96 दशमलव 98 प्रतिशत हो चुकी है। राज्य में कोविड-19 संक्रमण के सबसे अधिक 108 नये मामले अहमदाबाद में सामने आए। जबकि वडोदरा में 99 मामले दर्ज हुए। कल राज्य में 11 मरीजों की मृत्यु हो गई। राज्य में इस वक्त 14 हजार 724 सक्रिय मामले हैं, जिसमें से 351 मरीज वेंटिलेटर पर हैं। इस बीच गुजरात में कल दो लाख 58 हजार 797 लोगों को कोविड-19 के टीके लगाये गए।