केरल के इडुक्की जिले से लगभग 36 किलोमीटर दूर एक स्थान पर बुधवार को हल्का भूकंप आया, जिसकी तीव्रता 1.9 थी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भूकंप दोपहर 12 बजे के बाद आया।
पड़ोसी कोट्टायम जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि पाला राजस्व संभाग के अंतर्गत पूवरानी गांव के एडमेट्टन इलाके में संभवत: भूकंप के चलते आवाज हुई। उन्होंने कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है।