केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने “स्वच्छता ही सेवा” पहल के तहत सफाई एवं पौधारोपण अभियान की शुरुआत की

केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने “स्वच्छता ही सेवा” पहल के तहत सफाई एवं पौधारोपण अभियान की शुरुआत की

केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने आज पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह की उपस्थिति में राष्ट्रव्यापी पहल ‘स्वच्छता ही सेवा 2024’ के तहत स्वच्छता अभियान की शुरुआत की। यह पहल स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छ और हरित भारत को बढ़ावा देने के सरकार के प्रयासों का एक हिस्सा है। 2014 में इस अभियान के शुभारंभ की 10वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में इसे आयोजित किया गया है।

केंद्रीय मंत्री ने राष्ट्रीय प्राणी उद्यान परिसर के अंदर “मातृ वन” का उद्घाटन किया, जिसे गहन स्वच्छता अभियान चलाकर विकसित किया गया है।

इस अवसर पर भूपेन्द्र यादव और कीर्ति वर्धन सिंह ने बच्चों के साथ मिलकर पौधारोपण किया।

पूरे भारत के वन विभागों ने 111 नगर वनों (शहरी वनों) और 55 टाइगर रिजर्वों में वृक्षारोपण के क्रियाकलाप भी किए, जिससे हरित क्षेत्र को बढ़ाने और जैव विविधता की रक्षा करने की सरकार की प्रतिबद्धता को बल मिला। इस अवसर पर एक बृहद वृक्षारोपण अभियान चलाया गया।

भूपेंद्र यादव ने सभी प्रतिभागियों से धरती माता की सेवा के लिए स्वच्छता और वृक्षारोपण के क्रियाकलापों को अपनाने का आग्रह किया। उन्होंने अभियान में ‘स्वभाव’ (व्यवहार), ‘संस्कार’ (मूल्य), ‘जिम्मेदारी’ (उत्तरदायित्व) और ‘भागीदारी’ (सामूहिक भागीदारी) के मूल सिद्धांतों को अपनाने की आवश्यकता पर जोर दिया।

केंद्रीय मंत्री ने सभी प्रतिभागियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई और स्कूली बच्चों द्वारा इस विषय पर नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया। सभी प्रतिभागियों ने स्वच्छता अभियान में सक्रिय रूप से भाग लिया।

इस कार्यक्रम के तहत 100 से अधिक छात्रों और शिक्षकों ने स्वच्छता अभियान एवं वृक्षारोपण अभियान में उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे युवा पीढ़ी में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिला।

इस कार्यक्रम में सचिव लीना नंदन, महानिदेशक (वन) और विशेष सचिव जितेंद्र कुमार, विशेष सचिव तन्मय कुमार, सीएएमपीए के सीईओ सुभाष चंद्रा, अपर सचिव अमनदीप गर्ग, अपर महानिदेशक सुशील अवस्थी, अपर महानिदेशक अंजन कुमार मोहंती और मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने भी हिस्सा लिया।

Related posts

Leave a Comment