केंद्रीय आयुष मंत्री प्रतापराव जाधव ने नई दिल्ली में योग महोत्सव-2025 का उद्घाटन किया

केंद्रीय आयुष मंत्री प्रतापराव जाधव ने नई दिल्ली में योग महोत्सव-2025 का उद्घाटन किया

21 जून को मनाए जाने वाले अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस के लिए अब सिर्फ सौ दिन बाकी रह गए हैं। इसकी तैयारियों के सिलसिले में केंद्रीय आयुष मंत्री प्रतापराव जाधव ने आज नई दिल्ली में योग महोत्सव-2025 का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्‍होंने कहा कि अगले सौ दिन के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में दस महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

दस इवेंट के माध्‍यम से अलग-अलग जगह पे योगा के कार्यक्रम होंगे। वहां के लोगों को वाहं पर उसमें सम्मिलित किया जाएगा। योगा एक दिन करने से काम नहीं होगा कि सिर्फ एक ही दिन होगा कि हर दिन लोगों ने योगा करना चाहिए इसके लिए भी हम सभी छोटे गांव के पंचायत को नगर पालिका हो गया महानगरपालिका में भी जो खुले मैदान होते हैं वो योगा के लिए आरक्षित होंगे।

प्रतापराव जाधव ने कहा कि इन कार्यक्रमों के तहत 10 भागीदार देशों के साथ योग आदान-प्रदान कार्यक्रम योग बंधन का आयोजन किया जाएगा।

Related posts

Leave a Comment