उत्तर प्रदेश में साढ़े पांच करोड़ से अधिक लोगों की कोविड जांच की जा चुकी

उत्तर प्रदेश में साढ़े पांच करोड़ से अधिक लोगों की कोविड जांच की जा चुकी

उत्तर प्रदेश में साढ़े पांच करोड़ से अधिक लोगों की कोविड जांच की जा चुकी है। उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है जहां इतनी अधिक संख्या में कोविड जांच की गई है। राज्य में कोविड संक्रमितों की संख्या में कमी के बावजूद राज्य सरकार प्रतिदिन लगभग तीन लाख जांच करा रही है।

प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोविड के महज 294 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस दौरान दो लाख 73 हजार से अधिक जांच की गई। राज्य के ग्रामीण इलाकों में अधिकतम कोविड जांचें की जा रही हैं और अब तक हुए साढ़े पांच करोड़ से ज्यादा कोविड परीक्षणों में से लगभग 65 फ़ीसदी ग्रामीण क्षेत्रों में किए गए हैं। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 5000 से भी कम हो गई है। इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फैसला किया है कि अब से सिर्फ उन जिलों में ही कोरोना कर्फ्यू से छूट मिलेगी जहां कोरोना के कुल सक्रिय मामले 500 से कम रहेंगे। पहले यह सीमा 600 थी। राज्य में इस समय किसी भी जिले में कोरोना कर्फ्यू लागू नहीं है हालांकि रात्रिकालीन कर्फ्यू और सप्ताहांत का कर्फ्यू पहले की तरह जारी है।

Related posts

Leave a Comment