इसरो पूर्वोत्‍तर राज्‍यों में विकास परियोजनाओं में अंतरिक्ष तकनीक के माध्‍यम से सहयोग करेगा

केन्‍द्रीय मंत्री डॉ. जितेन्‍द्र सिंह ने आज कहा कि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन- इसरो पूर्वोत्‍तर राज्‍यों में अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के माध्‍यम से विकास योजनाओं में सहायता प्रदान करेगा। उन्‍होंने कहा कि अंतरिक्ष से ली गई तस्‍वीरों के सटीक उपयोग और अन्‍य अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी सेवाओं के सहारे इसरो पूर्वोत्‍तर के सभी आठ राज्‍यों में ढांचागत परियोजनाओं के बेहतर कार्यान्‍वयन में भूमिका निभाएगा। इसरो ने पूर्वोत्‍तर के आठ राज्‍यों के दो सौ 21 स्‍थानों पर 67 परियोजनाओं की निगरानी और जियो टैगिंग शुरू कर दी है। देश में पहली बार इसरो विकास से जुड़ी परियोजनाओं में शामिल हुआ है।

#ISRO to offer optimum utilization of Satellite Imaging &other Space Technology applications for better accomplishment of infrastructural/development projects in all the 8 States of #NorthEast. Held a joint meeting of officers of Ministry of Northeast/DoNER & ISRO scientists. pic.twitter.com/5OlDfgWsxH

— Dr Jitendra Singh (@DrJitendraSingh) June 9, 2021

Related posts

Leave a Comment