आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर, आज का अखबार हिंदी – 10 मार्च 2025

आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर, आज का अखबार हिंदी – 10 मार्च 2025

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत की खिताबी जीत को सभी समाचार पत्रों ने सचित्र दिया है। पंजाब केसरी की सुर्खी है- क्रिकेट का शहंशाह बना भारत, 12 साल बाद जीती चैम्पियंस ट्रॉफी। नवभारत टाइम्‍स के शब्‍द हैं- टीम इंडिया ने बताया, आईसीसी के हम सिकन्‍दर। राजस्‍थान पत्रिका का कहना है- रोहित ने किया मोहित, होली से पहले जीत के रंग में सराबोर भारत।

एक यू.ए.एन.-एक आधार अनिवार्य किया जाएगा। हिन्‍दुस्‍तान के अनुसार-कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, सदस्‍यों के लिए एक आधार पर एक यूनिवर्सल अकाउंट नम्‍बर जारी करने पर कर रहा काम। आधार से पीएफ खाते की होगी पहचान।

अमरीका में कैलिफोर्निया के एक हिन्‍दू मंदिर को निशाना बनाए जाने को अमर उजाला सहित कई अखबारों ने सुर्खी बनाया है।

Related posts

Leave a Comment