आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर, आज का अखबार हिंदी 8 सितम्बर 2024

आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर, आज का अखबार हिंदी 8 सितम्बर 2024

पेरिस पैरालिंपिक्‍स में भारतीय एथलीटों का शानदार प्रदर्शन आज सभी अखबारों में है। नवदीप की चांदी स्‍वर्ण में तब्दील, सिमरन ने जीता कांस्‍य पदक दैनिक जागरण की सुर्खी है। दैनिक भास्‍कर लिखता है – आतंकी मुठभेड में पैर गंवाने के 22 साल बाद पैरालिंपिक में देश को दिलाया मैडल, शॉट पुट में भारत के होकातो सेमा को ब्रांज।

महाराष्‍ट्र सहित देशभर में गणेश चतुर्थी मनाए जाने का समाचार नवभारत टाईम्‍स ने सचित्र प्रकाशित किया है। सज गए पंडाल, पधारे गणपति महाराज। हिन्‍दुस्‍तान लिखता है- गणपति बप्‍पा गाजे बाजे के साथ पंडालों और घरों में विराजे, मोटे अनाज से बने मोदक का भोग लगाया।

बोईंग के स्‍टारलाइनर यान के सुनीता विलियमस और बुच विलमोर के बिना ही धरती पर लौटने की खबर भी राष्‍ट्रीय सहारा सहित कई अखबारों की सुर्खी बनी है। नवभारत टाईम्‍स लिखता है नहीं आई सुनिता, दोनों अंतरिक्ष या‍त्री की फरवरी में वापसी।

स्विडन ने दो वर्ष से कम आयु के बच्‍चों में मोबाईल का उपयोग करने पर लगाई पाबंदी अमर उजाला की खबर है।

भेडिए के बाद सियार भी हिंसक हुए, ग्‍यारह लोगों को घायल किया। दक्षिण खीरी, पीलीभीत और बरेली में सियार के हमले से अफसर भी चिंतित हिंदुस्‍तान की सुर्खी है।

अब कुछ दिनों के लिए बारिश होगी कम, उमस वाली गर्मी फिर से करेगी परेशान नवभारत टाईम्‍स ने मौसम शीर्षक से यह खबर प्रकाशित की है।

एनसीआरटीसी ने किया आरआरटीएस डिपो पर मेरठ मेट्रो का अनावरण, सात सौ से अधिक लोग एक बार में कर सकते हैं यात्रा, राष्‍ट्रीय सहारा की सुर्खी है।

Related posts

Leave a Comment