आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर, आज का अखबार हिंदी – 9 जनवरी 2025

आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर, आज का अखबार हिंदी – 9 जनवरी 2025

दिल्‍ली में चुनावी बिगुल बजते ही मुख्‍यमंत्री के बंगले को लेकर सियासत तेज होने की ख़बर को सभी समाचार पत्रों ने पहले पृष्‍ठ पर अलग-अलग शीर्षक से प्रकाशित किया है। हिन्‍दुस्‍तान लिखता है- सीएम आवास में सोना ढूंढने पहुंचे आम आदमी पार्टी के नेता। देशबंधु की सुर्खी है- दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री आवास की लड़ाई सड़क पर आई। जनसत्‍ता ने एन.जी.टी. की संयुक्‍त समिति की रिपोर्ट का खुलासा देते हुए लिखा है- मुख्‍यमंत्री आवास निर्माण में हुआ नियमों का उल्‍लंघन।

लोकसत्‍य ने आंध्र प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के रोड़-शो को सचित्र प्रकाशित किया है। पत्र ने प्रधानमंत्री के हवाले से लिखा है- आंध्र का विकास हमारा विजन है।

तिरुपति में वैकुंठ द्वार दर्शनों के लिए टिकट पाने की होड़ में हुई भगदड़ में श्रद्धालुओं की मृत्‍यु को सभी समाचार पत्रों ने प्रमुखता से प्रकाशित किया है।

प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुम्‍भ की ख़बरों को भी समाचार पत्रों ने प्रमुखता से प्रकाशित किया है। आकाश से ऊंची है सनातम परम्‍परा मुख्‍यमंत्री योगी का वक्‍तव्‍य राष्‍ट्रीय सहारा के पहले पन्‍ने पर है। राजस्‍थान पत्रिका ने दिया है- स्‍टीव जॉब्‍स की पत्‍नी करेंगी कल्‍पवास, समझेंगी सनातन धर्म, सुधा मूर्ति और हेमा मालिनी भी लगाएंगी डूबकी।

राजस्‍थान पत्रिका ने उत्‍तर भारत में सर्दी के तेवर को अपनी सुर्खी बनाया हैा शीर्षक है एक ही रात में पांच डिग्री तक गिरा पारा, बारह जनवरी तक कडाके की ठंड, फसल पर जमें बर्फ के मोती।

Related posts

Leave a Comment