आज का अखबार हिंदी 6 सितंबर 2023: आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर

आज का अखबार हिंदी 6 सितंबर 2023: आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर

आज प्रकाशित अधिकतर अखबारों ने जी-20 से जुडी खबरों को प्रमुखता दी है। दैनिक जागरण की सुर्खी है- मास्‍टर कार्ड और वीजा को वैश्विक स्‍तर पर टक्‍कर देगा रूपे कार्ड। आर बी आई जी-20 बैठक के दौरान अपने उत्‍पादों की लगायेगा प्रदर्शनी। दैनिक भास्‍कर के अनुसार अमरीका के राष्‍ट्रपति जो बाइडेन नौ और दस सितम्‍बर को होने वाली जी-20 की बैठक में शामिल होंगे, प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के साथ वार्ता होगी।

छह राज्‍यों की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान हुआ। नतीजे आठ सितम्‍बर को आयेंगे- देशबंधु के पहले पन्‍ने पर है।

अमर उजाला की सुर्खी है- अनुच्‍छेद-370 के मामले में पूरी हुई सुनवाई, फैसला सुरक्षित। संविधान पीठ ने दोनों पक्षों को लिखित में अपनी बात रखने के लिए तीन दिन का दिया मौका।

अखबारों ने देश के पहले सूर्य मिशन आदित्‍य एल-1 की पृथ्‍वी की कक्षा से संबंधित दूसरी प्रक्रिया पूरी करने की खबर भी दी है। राष्‍ट्रीय सहारा ने लिखा है- आई एस टी आर ए सी बैंगलूरू से प्रक्रिया पूरी की गई और मॉरिशस, बैंगलूरू तथा पोर्टब्‍लेयर से निगरानी हुई। नवभारत टाइम्‍स के अनुसार इसरो ने चंद्रयान तीन मिशन से संबंधित महाक्विज की शुरूआत की। भाग लेने के लिए माई गॉव डॉट इन पर जाना होगा।

हिन्‍दुस्‍तान की सुर्खी है- देश का पहला मंदिर संग्रहालय अयोध्‍या में बनेगा, इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के बीच नई दिल्‍ली में मुलाकात हुई।

हरिभूमि की यह खबर ध्‍यान आकृष्‍ट करती है- रेलवे बोर्ड ने ड्राइवर और गार्ड से मांगा उनकी बीमारियों और दवाओं का ब्‍यौरा। सुरक्षित ट्रेन संचालन के लिए की गई पहल, रेलवे जोन से सुझाव भी मांगे गए।

दैनिक भास्‍कर की खास खबर है- ताजा फल और सब्जियां दवा का काम करती हैं, नियमित इस्‍तेमाल करने से हृदय से जुडी बीमारियों और डायबिटीज में सुधार होगा।

प्राइवेट 12वीं पास करने वाले भी नीट की परीक्षा दे सकेंगे- राजस्‍थान पत्रिका के बॉक्‍स में है।

Related posts

Leave a Comment