आज का अखबार हिंदी 18 सितंबर 2023: आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर

आज का अखबार हिंदी 18 सितंबर 2023: आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के जन्‍मदिन पर दिल्‍ली के द्वारिका में भव्‍य कनवेंशन सेंटर यशोभूमि के उद्घाटन का समाचार अखबारों के पहले पन्‍ने पर छाया हुआ है। राष्‍ट्रीय सहारा ने इसे प्रधानमंत्री का देश को बडा तोहफा बताते हुए लिखा है- कांफ्रेन्‍स टूरिज्‍म के लिए खुद को तैयार कर रहा भारत। नवभारत टाइम्‍स लिखता है- यशोभूमि से विश्‍वकर्मा योजना लॉन्‍च। बिना गांरटी तीन लाख तक लोन, लोकल उत्‍पाद अब होंगे ग्‍लोबल राजस्‍थान पत्रिका में है।

संसद के आज से शुरू हो रहे पांच दिवसीय विशेष सत्र की चर्चा भी अखबारों में है। राष्‍ट्रीय सहारा ने लिखा है- महिला आरक्षण पर बढा दबाव। सर्वदलीय बैठक में कई दलों ने उठाई मांग।

एशिया कप क्रिकेट में श्रीलंका पर भारत की दस विकेट से शानदार जीत अखबारों की सुर्खी बनी है। 21 रन देकर छह विकेट लेने वाले मोहम्‍मद सिराज की तारीफ में दैनिक भास्‍कर लिखता है- सिर्फ एक बंदा काफी है। सिराज की सुनामी से ढही लंका। नवभारत टाइम्‍स ने इस खबर को शीर्षक दिया है- एशिया पर राज, सिराज बने सरताज। दैनिक जागरण की सुर्खी है- एशिया का महाराज- भारत और सिराज। भारत आठवी बार बना- एशिया कप चैंपियन देशबंधु की हेडलाइन है।

डेविस कप में भारत की मोरक्‍को पर 4-1 से जीत पर हिन्‍दुस्‍तान ने लिखा है- बोपन्‍ना जीत के साथ डेविस कप से विदा।

स्‍वाधीनता सेनानी भगत सिंह और उनके साथियों को 1931 में हुई फांसी के खिलाफ 2013 में पाकिस्‍तान में दायर याचिका पर लाहौर हाईकोर्ट का बयान- भगत सिंह का मामला सुनवाई योग्‍य नहीं- राजस्‍थान पत्रिका में है।

दैनिक जागरण ने जलकुंभी के रेशे से साडियां बनाने का नवाचार करने वाले जमशेदपुर के इंजीनियर गौरव आनंद का उल्लेख करते हुए लिखा है- इससे पर्यावरण सहित रोजगार सृजन हो रहा है। पत्र ने इसे जल का कचरा दूर करने की अनूठी पहल बताया है और लिखा है यूरोप तक साडियों की हो रही बिक्री।

हरिभूमि ने तमिलनाडु में विभिन्‍न जगहों पर अरबी सिखाने के नाम पर चल रही जिहादी पाठशाला का पर्दा फाश होने का समाचार दिया है।

Related posts

Leave a Comment