असम के कैंसर विशेषज्ञ डॉक्‍टर आर रवि कन्‍नन को रेमोन मेगसाएसाए पुरस्‍कार 2023 देने की घोषणा

असम के कैंसर विशेषज्ञ डॉक्‍टर आर रवि कन्‍नन को रेमोन मेगसाएसाए पुरस्‍कार 2023 देने की घोषणा

असम के कैंसर विशेषज्ञ डॉक्‍टर आर रवि कन्‍नन को रेमोन मेगसाएसाए पुरस्‍कार 2023 देने की घोषणा की गई है। रेमोन मेगसाएसाए अवार्ड फाउंडेशन के अनुसार उन्‍हें यह पुरस्‍कार असम में जन केन्‍द्रित और गरीबों के लिए उनके कार्यक्रमों के जरिए कैंसर के ईलाज में क्रान्‍ति लाने के लिए प्रदान किया जाएगा। डॉक्‍टर कन्‍नन 2007 से सिल्‍चर में कचार कैंसर अस्‍पताल से जुड़े रहे है। इससे पहले वे चेन्‍नई के कैंसर संस्‍थान में कार्यरत थे।

मेगसाएसाए पुरस्‍कार 1957 में शुरू किया गया था। इसका उद्देश्य शासन में सत्यनिष्ठा, लोगों की समर्पित सेवा और लोकतांत्रिक समाजों में व्यावहारिक आदर्शवाद के लिए व्यक्तियों को पुरस्कृत करना है। इसे एशिया का नोबेल पुरस्कार भी कहा जाता है।

Related posts

Leave a Comment