अमेरिकी प्रतिनिधि सभा ने मंगलवार को दोनों पक्षों के सांसदों के समर्थन से अस्थाई व्यय विधेयक 95 के मुकाबले 336 मतों से पारित कर दिया। इस विधेयक का उद्देश्य सरकार के खर्चों की समय-सीमा बढ़ाकर जनवरी 2024 तक करना है। इस तरह फिलहाल सरकारी कामकाज के बंद होने का खतरा टल गया है। अब सरकार वर्ष 2024 तक अपने खर्चों के मौजूदा स्तर को बनाए रख सकेगी और सांसदों को व्यय का विस्तृत विवरण तैयार करने का समय मिल सकेगा।
अमेरिका में अस्थाई व्यय विधेयक 336 मतों से पारित हुआ
