अमेरिका की वित्त मंत्री जैनेट येलेन ने प्रशांत क्षेत्र के वित्त मंत्रियों से उत्पादन क्षमता बढ़ाने की अपील की है। उन्होंने कम कार्बन उत्सर्जन वाली ऊर्जा व्यवस्था अपनाते हुए उत्पादन क्षमता बढ़ाने की ऐसी प्रक्रिया अपनाने पर जोर दिया, जिसमें गरीबों को अधिक अवसर मिल सके।
सैन फ्रांसिस्को में कल एशिया प्रशांत आर्थिक सहयोग समूह से जुड़े देशों के वित्त मंत्रियों की बैठक में उन्होंने कहा कि आर्थिक सुधार लागू करते समय इस तरह की कार्रवाई होनी चाहिए, जिससे वैश्विक चुनौतियों का सामना किया जा सके।
बैठक में अमेरिका, जापान और चीन सहित प्रशांत क्षेत्र के 21 देशों के वित्त मंत्री भाग ले रहे हैं। एशिया प्रशांत आर्थिक सहयोग शिखर सम्मेलन कल से शुक्रवार तक चलेगा।