अफगानिस्‍तान में संयुक्‍त राष्‍ट्र विश्‍व खाद्य कार्यक्रम UNWFP ने भारत जैसे दाताओं के प्रति आभार व्‍यक्त किया

अफगानिस्‍तान में संयुक्‍त राष्‍ट्र विश्‍व खाद्य कार्यक्रम UNWFP ने भारत जैसे दाताओं के प्रति आभार व्‍यक्त किया

अफगानिस्‍तान में संयुक्‍त राष्‍ट्र विश्‍व खाद्य कार्यक्रम (UNWFP) ने जीवन बचाने के लिए भोजन का उदारता से दान करने वाले भारत जैसे दाताओं के प्रति आभार व्‍यक्त किया है। इसका कहना है कि इस वर्ष के पहले छह महीने के‍ लिए विश्‍व खाद्य कार्यक्रम से जीवन बचाने के लिए अफगानिस्‍तान के 16 मिलियन लोगों को भोजन मिले।

हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि अफगानिस्‍तान में खराब होती मानवीय स्थिति और संयुक्‍त राष्‍ट्र एजेंसियों द्वारा तत्‍काल गुहार लगाने के परिदृश्‍य में अफगानी लोगों के लिए औषधि और खाद्य सहायता सहित भारत की आपूर्ति सहायता जारी है। भारत सरकार संयुक्‍त राष्‍ट्र विश्‍व खाद्य कार्यक्रम के साथ मिलकर अफगानिस्‍तान में गेंहू वितरित कर रहा है। इस साझेदारी के अन्‍तर्गत भारत ने अफगानिस्‍तान में संयुक्‍त राष्‍ट्र विश्‍व खाद्य कार्यक्रम केन्‍द्रों के लिए कुल 47 हजार 500 मीट्रिक टन गेंहू की आपूर्ति की है। फिलहाल चाबहार बन्‍दरगाह के जरिये खेप भेजी जा रही है। इस खेप को अफगानिस्‍तान के हेरात में संयुक्‍त राष्‍ट्र विश्‍व खाद्य कार्यक्रम को सुपुर्द की जा रही है।

भारत ने अब तक आवश्‍यक औषधि, कोविड टीके, तपेदिक-रोधी औषधियां और चिकित्‍सीय उपकरण वाली लगभग दो सौ टन चिकित्‍सीय सहायता की आपूर्ति की है। भारत ने काबुल के हबीबिया स्‍कूल के लिए अपनी सहायता जारी रखी है और प्राथमिक विद्यार्थियों के लिए शीतकालीन कपडे और स्‍टेशनरी सामग्री की सहायता भेजी है।

Related posts

Leave a Comment