विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत ने 6 स्वर्ण, 9 रजत तथा 7 कांस्य सहित 22 पदकों के साथ अपना अभियान सम्पन्न किया

विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत ने 6 स्वर्ण, 9 रजत तथा 7 कांस्य सहित 22 पदकों के साथ अपना अभियान सम्पन्न किया

विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत ने छह स्वर्ण, नौ रजत और सात कांस्य सहित 22 पदकों के साथ अपना अभियान का समापन किया। नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में इस चैंपियनशिप में कल अंतिम दिन सिमरन शर्मा ने 200 मीटर दौड़ में रजत और प्रीति पाल ने 100 मीटर टी35 में रजत पदक जीता, दोनों ने इस प्रतियोगिता में अपना दूसरा पदक जीता है। पैरालंपिक चैंपियन नवदीप ने भाला फेंक स्‍पर्धा के F41 वर्ग में रजत और संदीप ने 200 मीटर टी44 में कांस्य पदक जीता।

Related posts