भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान में दौसा में एक नाबालिग लडकी के साथ दुष्कर्म को लेकर अशोक गहलोत सरकार की आलोचना की है। पार्टी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने नई दिल्ली में संवाददाताओं से कहा कि इस घटना ने राजस्थान ही नहीं, बल्कि पूरे देश और मानवता को शर्मसार किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि राजस्थान में महिलाओं पर अत्याचार और दुष्कर्म के मामले लगातार बढ़ रहे है। शहजाद पूनावाला ने कहा कि महिलाओं पर अत्याचार और दुष्कर्म की 22 प्रतिशत घटनाएं केवल राजस्थान में हो रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बेटी बचाओ बेटी पढाओ के माध्यम से लडकियों को सशक्त बनाना चाह रही है जबकि राजस्थान सरकार कोई ठोस कदम न उठाकर अपराधियों को संरक्षण प्रदान कर रही है।
राजस्थान में नाबालिग लडकी के साथ दुष्कर्म को लेकर बीजेपी ने अशोक गहलोत सरकार की आलोचना की
