नेपाल: तारा एयर के 9 NAET डबल इंजन विमान में 19 यात्री सवार थे, जो पोखरा से जोमसोम के लिए सुबह 9:55 बजे उड़ान भरा था, उसका संपर्क टूट गया था। नेपाली सेना के प्रवक्ता नारायण सिलवाल ने बताया, “नेपाली सेना के एक एमआई-17 हेलीकॉप्टर को लेटे, मस्टैंग के लिए रवाना किया गया है, जो लापता तारा एयर विमान का संदिग्ध दुर्घटनाग्रस्त क्षेत्र है।”
नेपाल में तारा एयर का विमान लापता, 19 यात्री सवार थे