नई दिल्‍ली विश्‍व पुस्‍तक मेला 10 से 18 फरवरी तक नई दिल्‍ली के प्रगति मैदान में होगा

नई दिल्‍ली विश्‍व पुस्‍तक मेला 10 से 18 फरवरी तक नई दिल्‍ली के प्रगति मैदान में होगा

नई दिल्‍ली विश्‍व पुस्‍तक मेला 10 से 18 फरवरी तक नई दिल्‍ली के प्रगति मैदान में होगा। इस वर्ष पुस्‍तक मेले का विषय है – बहुभाषी भारत- जीवित परंपरा।

राष्‍ट्रीय पुस्‍तक न्‍यास के निदेशक युवराज मलिक ने बताया कि इस वर्ष सऊदी अरब मुख्‍य अतिथि देश होगा। उन्‍होंने कहा कि स्‍कूली बच्‍चों, बुजुर्गों और विशेष रूप से सक्षम लोगों को निशुल्‍क प्रवेश की सुविधा मिलेगी। बच्‍चों के लिए मेले का टिकट दस रुपये और वयस्‍कों के लिए बीस रुपये का होगा।

युवराज मलिक ने कहा कि मेले का समय सुबह 11 बजे से रात आठ बजे तक रहेगा।

Related posts

Leave a Comment