देश में पिछले एक दशक के दौरान सबसे अधिक खरीदारी इस त्‍योहारी मौसम में: पीयूष गोयल

देश में पिछले एक दशक के दौरान सबसे अधिक खरीदारी इस त्‍योहारी मौसम में: पीयूष गोयल

वाणिज्‍य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि देश में पिछले एक दशक के दौरान सबसे अधिक खरीदारी त्‍योहारों के इस मौसम में हुई है। एक ट्वीट में उन्‍होंने जानकारी दी कि इस दौरान एक लाख 25 हजार करोड़ रुपये से अधिक के उत्‍पाद इस दौरान बेचे गए। श्री गोयल ने कहा कि खुदरा क्षेत्र के लिए यह दीवाली धमाके के समान है। उन्‍होंने कहा कि छोटे उद्यमियों और शिल्‍पकारों के लिए यह त्‍योहार उत्‍साह लेकर आया है क्‍योंकि उपभोक्‍ताओं ने स्‍थानीय उत्‍पादों की खरीदारी बढ-चढकर की है।

सात करोड़ से अधिक खुदरा कारोबारियों का प्रतिनिधित्‍व करने वाले अखिल भारतीय विक्रेता महासंघ – सी ए आई टी ने कहा है कि पिछले दो साल से मंदी झेल रहे दुकानदारों ने इस बिक्री से राहत की सांस ली है।

सीएआईटी ने कहा है कि केवल दिल्‍ली में 25 हजार करोड़ रुपये से अधिक की खरीदारी की गई। इस बार लोगों ने विदेशी सामान की तुलना में स्‍वदेशी उत्‍पाद खरीदने पर अधिक जोर दिया है।

Related posts

Leave a Comment