देश के छह राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों ने पात्र लोगों को कोविड वैक्‍सीन की पहली डोज देने का शत-प्रतिशत लक्ष्‍य हासिल कर लिया

देश के छह राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों ने पात्र लोगों को कोविड वैक्‍सीन की पहली डोज देने का शत-प्रतिशत लक्ष्‍य हासिल कर लिया

देश के छह राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों ने पात्र लोगों को कोविड वैक्‍सीन की पहली डोज देने का शत-प्रतिशत लक्ष्‍य हासिल कर लिया है। ये राज्‍य और केन्‍द्र शासित प्रदेश हैं- दादर और नगर हवेली, दमन और दीव तथा गोवा, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख, लक्षद्वीप और सिक्किम।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मनसुख मांडविया ने इन राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों को शत-प्रतिशत पात्र लोगों को कोविड टीके की पहली डोज दिये जाने पर बधाई दी है। श्री मांडविया ने इन क्षेत्रों के स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों के परिश्रम और प्रतिबद्धता की सराहना की।

देश में 74 करोड़ से अधिक कोविड टीके लगाए जा चुके हैं। राज्‍यों और केंद्रशासित प्रदेशों को केंद्र सरकार ने अभी तक 72 करोड 21 लाख से ज्‍यादा कोविड टीके निशुल्क उपलब्‍ध कराए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में कोरोना से स्‍वस्‍थ होने की दर 97 दशमलव पांच-एक प्रतिशत है।

Related posts

Leave a Comment