तीनों सेनाओं का महा अभ्‍यास त्रिशूल पाकिस्‍तान से लगी पश्चिमी सीमा पर जारी

तीनों सेनाओं का महा अभ्‍यास त्रिशूल पाकिस्‍तान से लगी पश्चिमी सीमा पर जारी

तीनों सेनाओं का महा अभ्‍यास त्रिशूल पाकिस्‍तान से लगी पश्चिमी सीमा पर जारी है। नौसेना ऑपरेशन महानिदेशक वाइस एडमिरल ए.एन. प्रमोद ने नई दिल्‍ली में मीडिया को बताया कि यह अभ्‍यास 13 तारीख तक चलेगा। उन्‍होंने कहा कि भारतीय सेना का दक्षिणी कमान, नौसेना का पश्चिमी कमान, वायु सेना का दक्षिणी-पश्चिमी कमान तथा तट रक्षक, सीमा सुरक्षा बल और अन्‍य केन्‍द्रीय एजेंसियां अभ्‍यास में भाग ले रही हैं। नौसेना इस अभ्‍यास में 20 से 25 युद्ध पोत और वायु सेना के 40 लडाकू विमानों के साथ हिस्‍सा ले रही है। वाइस एडमिरल प्रमोद ने कहा कि इस अभ्‍यास का उद्देश्‍य समुद्री बलों और अन्‍य रक्षा बलों के बीच तालमेल बढ़ाना है।

आर्मी के सदर्न आर्मी कमांड, नेवी का वेस्टर्न कमांड, एयरफोर्स के साउथ वेस्टर्न ए कमांड पार्टिसिपेट कर रहे हैं और उसमें हमारा मेन उद्देश्य यह है कि हाउ टू एनहांस सिनर्जी बिटवीन ऑल द मैरिटाइम फोर्सज अस वेल अस इंटर सर्विसेज। नेवी में कम से कम 20 से 25 शिप पार्टिसिपेट कर रहे हैं। उसी हिसाब से एयर फोर्स के भी लार्जर नम्बर 40 एंड आर्मी के भी हमारे जो जलश्वाधिक्षक एलपीडी है और एलसिज़ लैंडिंग क्राफ्ट यूटिलिटिज वो भी पार्टिसिपेट कर रहे हैं।

Related posts