झारखंड में सत्ताधारी झारखंड मुक्ति मोर्चा-कांग्रेस-राष्ट्रीय जनता दल गठबंधन ने गांडेय क्षेत्र के पूर्व विधायक सरफराज अहमद का नाम आगामी राज्यसभा चुनाव के उम्मीदवार के रूप में तय किया है। भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा के लिए डॉ. प्रदीप वर्मा को पहले ही राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का उम्मीदवार बनाया है। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के समीर उरांव और कांग्रेस के धीरज साहू का कार्यकाल तीन मई को समाप्त होने के बाद झारखंड में राज्यसभा की दो सीटों के लिए चुनाव होने वाले हैं।
राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का आज अंतिम दिन है कल पर्चों की जांच होगी। 14 मार्च तक उम्मीदवार अपने नाम वापस ले सकते हैं।