जम्मू कश्मीर में खराब मौसम के कारण बालताल आधार शिविर और पहलगाम के रास्ते होने वाली श्री अमरनाथ यात्रा अस्थायी रूप से रोक दी गई है। मौसम ठीक होने पर यात्रा फिर शुरू की जायेगी। कल शाम तक दो लाख 82 हजार 644 श्रद्धालु दर्शन कर चुके थे। आज तड़के एक हजार 602 श्रद्धालुओं का 28वां जत्था भगवती नगर आधार शिविर से रवाना हुआ, लेकिन जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चट्टानें गिरने से रामबन के चन्द्रकोट पर इस जत्थे को रोक दिया गया।
इस बीच रामबन और बनिहाल सेक्टरों में विभिन्न स्थानों पर लगातार बारिश और भूस्खलन के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज यातायात बाधित है।